Jabalpur News: शनिवार की दोपहर बिलहरी रोड़ पर देखा गया हिरणों का झुंड
Jabalpur News: A herd of deer was seen on Bilhari road on Saturday afternoon

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे कैंट के बिलहरी में जंगल से भटककर आए हिरणों के झुंड को देखा गया। मुख्य मार्ग के समीप हिरणों को चहलकदमी करते हुए देखा वहीं थम गया। कुछ राहगीर तो अपने वाहन से उतर वन्य प्राणियों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने लगे।
जानकारी के मुताबिक गोराबाजार-बिलहरी मार्ग पर स्थित शारदा मंदिर के समीप झाड़ियों में करीब 7 से 8 हिरणों को देखा गया। काफी लंबे अर्से बाद हिरणों के झुंड को यहां भरी दोपहरी में देखा गया होगा। क्योंकि हिरण को शर्मीला वन्यजीव माना जाता है।
जिसके चलते वे आबादी वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रहते हैं। लेकिन जंगलों के सिमटते दायरे और गर्मी के दिनों में जल स्त्रोतों के सूख जाने के कारण वन्य प्राणियों को शहरी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आना पड़ जाता है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJwL53zMhiR/?igsh=MTdzb2NxNHE2emUwbQ==